आपका खून बचा सकता है कई जिंदगियां : मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि

Rudra jain
0
शिवपुरी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में दिनांक 14 जून से 15 दिवस तक प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में किया जा रहा है। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान हेतु अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की गुजारिश की है। डॉक्टर अपराजिता तोमर का कहना है कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों में रक्तदान को बढ़ावा देना है। रक्तदान से किसी की जान को बचाया जा सकता है. ऐसे कई रक्तदाता हैं जो इस पुनीत कार्य को वर्ष में 3 से 4 बार करते हैं. वहीं, कई लोग आज भी रक्तदान करने से डरते हैं या झिझकते हैं। शरीर में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. रक्त की कमी से कई प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं, इतना ही नहीं सर्जरी या दुर्घटना के दौरान भी अधिक रक्त बहने से रोगी का जीवन संकट में आ जाता है, कई बार रक्त के अभाव में रोगी की मौत तक हो जाती है। उस समय आपका दिया हुआ रक्त रोगी को देकर उसकी जान बचाने में सहायक होता है।

इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर विद्यानंद पंडित ने बताया कि शिविर शुभारंभ हमारे लैब टेक्नीशियन रामेश्वर जोशी, योगेश दुबे, दीप कुमार मिश्रा, नरेंद्र, राहुल समेले,अवधेश, ब्रज राय, सुरेंद्र, राहुल गौतम, जसवंत कुशवाहा, उज्जवल कारारे सहित अन्य स्टाफ द्वारा ब्लड देकर किया गया उसके बाद अन्य रक्तदाताओं ने ब्लड दिया। शिविर के पहले दिन 22 यूनिट रक्तदान हुआ।

इसलिए मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस
इस दौरान चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस पहली बार में 2005 में मनाया गया था. इसे 58वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में शुरू किया गया था. कार्ल लैंडस्टीनर की जन्म जयंती के उपलक्ष में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म 14 जून 1868 को हुआ था. उन्होंने ब्लड ग्रुप एबीओ सिस्टम की खोज करके स्वास्थ्य विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इसलिए आप और हम सबको रक्तदान करते रहना चाहिए। आपको पता नहीं आपका खून कई जिंदगियां बचा सकता है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)