शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के शासकीय पीजी कॉलेज में बीएड परीक्षा देने आये परीक्षार्थी को परीक्षा करा रहे स्टॉफ ने पकड़ लिया। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी सहित असली परीक्षार्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि पकड़ा गया परीक्षार्थी बिहार का रहने बाला युवक अपने विहार के रहने बाले दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था। जहाँ शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य महेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके यहां बुधवार को बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज के नवीन विधि कक्ष में प्रोफेसर ने एक संदिग्ध परीक्षार्थी को देखा तो उसे परीक्षा नियंत्रण दल द्वारा पड़ताल कराई तो पता चला कि परीक्षा प्रवेश पत्र पर अंकित फोटो व जो छात्र पेपर देने आया है, उसका फोटो बिल्कुल नही मिलता।
संदिग्ध छात्र ने अपना नाम विद्या भूषण पुत्र सुरेश पंडित निवासी जिला बांका बिहार होना बताया। साथ ही उसने बताया कि वह वास्तविक परीक्षार्थी सत्यार्थ सूरज पुत्र सचिन कुमार दुबे निवासी जमुही बिहार जो कि शिवपुरी के सनराइज कॉलेज में पढ़ता है। उसके स्थान पर परीक्षा देने आया है।
इसके बाद मामले की लिखित शिकायत फिजिकल थाने में की जिस पर से पुलिस ने विद्या भूषण पंडित व असल परीक्षार्थी सत्यार्थ सूरज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आज शुक्रवार को विद्या भूषण पंडित को जेल भेज दिया गया