शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी पर बने अंधे मोड़ की है जहाँ आज सवारियों से भरी एक यात्री बस पलट गई। घटना सुबह 5 बजे के लगभग की बताई गई है। इस घटना तीन से चार सवारी घायल हुईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कमला बस सर्विस की बस क्रमांक MP08 ZC 8927 दिल्ली से सवारियों को भरकर इंदौर के लिए निकली थी। इसी दौरान बस खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और उसी पर पलट गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस थम गई थी जिससे बस में सवार सवारियों को मामूली चोंटे आई है, हालांकि इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
अंधा मोड़ बनाता है हादसों का कारण
खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर इससे पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें कि इस मार्ग का नवीनीकरण किया गया है। बेहतर मार्ग पर दौड़ते तेज वाहन एका-एक खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर आकर बेकाबू होकर पलट जाते हैं। निर्माण के समय एनएचएआई की चूक के चलते इसका खामियाजा इस मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों को उठाना पढ़ रहा है।