शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी में 29 मई की रात पुरानी रंजिश के चलते एक शासकीय शिक्षक ने अपने परिवार सहित रिश्तेदारों को बुलाकर घर में सो रहे एक ग्रामीण के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया था। इस हमले में दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक घायल की मौत उपचार के दौरान ग्वालियर में आज रविवार को हो गई। इसके बाद पुलिस कार्यवाही से नाराज परिजनों ने ग्वालियर से शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त रविवार की शाम पांच बजे शव खोड़ चौकी पर रखकर सड़क को जाम कर दिया, परिजनों का आरोप है घर में हमला करीब हथियारों से लैस 10 से 12 लोगों ने किया था। लेकिन पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कुल चार लोगों पर किया। इस मामले में पुलिस को 307 की धारा लगानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया।
इधर उसके परिवार के सदस्य की मौत हो गई, लेकिन अब तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है। आज उनके द्वारा ह्त्या की धारा 302,307 में मामला दर्ज सहित अन्य हमलावरों के नाम एफआईआर में शामिल करने की बात कही गई, लेकिन पुलिस ने इंनकार कर दिया। इसके चलते उनके द्वारा सड़क जाम की गई है। बताया गया है कि शासकीय शिक्षक चुनावी रंजिश पाले हुआ था। घटना के दिन दोनों पक्षों के लोगों के बीच पहले फोन पर मुंहवाद हुआ था। इसी बात से भड़के शिक्षक ने अन्य गांव से रिश्तेदारों को बुलाकर हमला करवा दिया था। परिजनों ने शिक्षक के रसूख के चलते पुलिस पर कार्यवाही में लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार 29 मई की रात विजयपुर गांव में छोटेलाल लोधी एवं उसके परिवार के सदस्य मुसाव लोधी, भारती लोधी और किरन लोधी अपने घर में सो रहे थे। तभी रात के समय शासकीय शिक्षक ओमप्रकाश लोधी ,सुरेन्द्र लोधी ,सूर्यप्रताप लोधी ,मुन्नी बाई और उनके रिश्तेदारों ने प्राणघातक हमला बोल दिया था। इस झगडे़ में शिक्षक ओमप्रकाश लोधी और उसके बेटे सुरेन्द्र लोधी ने टायरलीवर से वार कर छोटेलाल लोधी, मुसाव लोधी को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सहित ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां छोटे लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जैसा की बता दें रात 9 बजे के बाद भी चौकी के सामने शव रखकर परिजन बैठे हुए हैं। जहाँ पुलिस के अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जा रहा है परंतु चक्काजाम हटने की स्तिथि में नजर नहीं आ रहा है