शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ककरवाया गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक मिस्त्री की दुकान के बाहर खड़े डंपर में अचानक से आग लग गई। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर जैसे तैसे बुझाया। खडे डंपर में आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आ सका हैं। डंपर क्रमांक MP07AT8930 के ड्राइवर कपिल उर्फ़ छोटू केवट ने बताया कि उसे डंपर में मिस्त्री से काम कराना था। इसके लिए वह मिस्त्री के यहां डंपर को खड़ा कर होटल पर खाना खाने चला गया था। तभी उसे सूचना मिली कि डंपर में आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो डंपर के इंजन और केबिन में आग लगी हुई थी।
जहाँ मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। डंपर के ड्राइवर कपिल उर्फ छोटू केवट ने बताया कि डंपर में आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। लेकिन जिस वक्त वह डंपर को खड़ा करके गया था। उस वक्त पास में वैल्डिंग का काम चल रहा था।