शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सूंड गांव में आज शनिवार की सुबह एक 5 वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटना में बच्चे की दर्दनाक की मौत। घटना के बाद मासूम को लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मासूम बालक घर के बाहर गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी भरत रावत अपने गेंत से ट्रैक्टर को निकालकर ले जा रहा था। तभी मासूम आर्यन ट्रैक्टर के पहिए के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें कि 5 साल का मासूम अपनी छोटी दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। सिरसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बालक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है
घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा 5 साल का मासूम टैक्टर की चपेट में आया मौत
June 01, 2024
0
Tags