शिवपुरी। आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इस दिवस पर हरियाली संवारकर हम भले ही पौधरोपण का संदेश लोगों को दें। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो न केवल प्रतिदिन पौधरोपण करते हैं, बल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें जीवित भी रखते हैं। ऐसे ही पर्यावरण प्रेमियों में शुमार हैं समाजसेवी द्वारका प्रसाद गुप्ता, जिन्होंने यूरोप टूर के दौरान जब वहां की सड़कों पर हरियाली देखी तो उसी तरह की हरियाली लाने का संकल्प अपने शहर के लिए भी देखा और अब उनकी पर्यावरण सहेजने और प्रकृति को हरा भरा बनाने की पहल इन दिनों शहर में चर्चा का विषय है।
शहर के दीपक पाइप संचालक द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्हें विदेश यात्राओं के भ्रमण के दौरान जब यूरोप और दुबई गए तो वहां की सड़कों के बीचों -बीच हरियाली और फुव्वारे देखकर बेहद प्रभावित हुए। और तभी से उन्होंने संकल्प ले लिया कि जब भी अपने शहर शिवपुरी लौटूंगा वह हरियाली को सहेजने का काम करेंगे। 8 महीने पहले जब अक्टूबर 2023 में वह इंडिया वापस आए तो घर के बाहर झांसी तिराहे पर बनी 2 किमी लंबी टू लाइन सडक की खाली पटटी को देखकर सोचा क्यों न इसी को सहेजा जाए। और फिर वहां पर जब पौधरोपण किया तो फूलदार पौधों की 2 हजार से अधिक किस्म के पौधे लगाए। इसी तरह से पाम ट्री और साइनस ट्री को लगाकर वहां की सुंदरता बढाई। अब यहां की हरियाली देखते ही बनती है। लोग यहां हरियाली के बीच सेल्फी लेने से अपने को रोक नहीं पाते हैं।
डिवाइडर की हरियाली देख लोख खुश होते हैं समाजसेवी द्वारका प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि अब वहां लाइट का कनेक्शन कर दिया है, और 10 दिन में यहां लाइट लग जाएगी और फिर पानी के फव्वारे लगवाउंगा। जब विदेश में सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर हरियाली रह सकती है तो फिर भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है