खाद के लिए तेज धूप में बैठने को मजबूर किसान: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया हाल

Rudra jain
0
शिवपुरी। जिले में खाद के लिए किसानों का परेशान होना एक बार फिर शुरू हो चुका हैं। किसान खाद को पाने के लिए सरकारी गोदामों पर भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच लाइन लगाने को मजबूर हो रहे हैं। बदरवास नगर पालिका कार्यालय के पीछे इंद्रा कॉलोनी के पास सहकारी संस्था मर्यादित पर खाद के लिए धूप में परेशान होते किसानों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी व्यथा बयां की है। वीडियो में कई किसान दूर दराज के गांव से खाद गोदाम के बाहर तेज धूप में लाइन लगाकर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
बता दें पिछले कुछ सालों से प्रशासन खाद की किल्लत से जूझते किसानों को राहत देने के लिए पीने के पानी सहित उनके लिए छांव में बैठने का इंतजाम करता हुआ आता रहा हैं। लेकिन इस बार प्रशासन ने अब तक किसानों की सुध नहीं ली गई है। किसानों को हो रही खाद की किल्ल्त के खात्में और खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर सहित कोलारस एसडीएम को ज्ञापन भी सौंप चुके है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हो सके हैं।

इस मामले में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि खाद विक्रय केंद्रों पर उन्हीं को किसानों के बैठने सहित पीने के पानी की व्यवस्था करनी होती है। ऐसा अगर नहीं किया जा रहा है। तो उनके द्वारा जल्द निर्देश जारी किए जाएंगें।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)