शिवपुरी - शहर के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों
धार्मिक कथाएं और भागवत पाठ के आयोजन
किया जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका के पूर्व
उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और उनके परिजनों द्वारा
भागवत कथा का आयोजन बुधवार से शुरू हुआ।
जिसमें कथा वाचन के लिए जाने वाले कथावाचक
महेंद्र तेनगुसिया शिवपुरी आए हैं, जिनके माध्यम
से कथा का वाचन 5 जून से लेकर 12 जून तक
किया जाएगा। पहले दिन कथा स्थल तक घट
यात्रा माता मंदिर से निकाली गई, जो नगर के
प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।
जहां कलश में भरे जल से स्थान का शुद्धिकरण
किया गया। और फिर कथा की शुरुआत कथा
वाचक द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में
शहर वासी और समाज सेवी उपस्थित रहे। |