नगीना लोकसभा क्षेत्र से चंद्रशेखर को प्रचण्ड बहुमत से विजई होने पर भीम आर्मी ने चौराहे पर मनाया जश्न

samwad news
0
शिवपुरी - आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा क्षेत्र से प्रचण्ड बहुमत से विजई होने पर शिवपुरी शहर के ह्रदय स्थल माधव चौक पर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता की जीत होने पर आतिशबाजी चलाकर और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। 
उत्तर प्रदेश की नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद को कुल 512552 वोट मिले और उन्होंने इस सीट पर 151473 वोटों से जीत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम कुमार को 361079 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार को 102374 वोट मिले और बसपा को सुरेंद्र पाल सिंह को 13272 वोट मिले और तीनों दलों के प्रत्याशीयों को पछाड़ कर यह जीत हासिल की है। इस दौरान भीम आर्मी प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश जोराठी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सिद्धम सिंह खेमरिया,विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी सुरेंद्र राजे, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय खेमरिया ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी वकील चौधरी, बचनलाल चाड़ियां, पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण आजाद, गजेंद्र जाटव विकास जाटव, दिनेश चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)