दिल्ली निवास पहुंचकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने सिंधिया को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

Rudra jain
0

ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐतिहासिक जीत 

शिवपुरी - गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 मतों से शानदार ऐतिहासिक प्रचंड जीत दर्ज की है। जिसको लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है । प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता दिल्ली स्थित सिंधिया निवास पर पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत की बधाई देने पहुंच रहे हैं इसी क्रम में विगत दिवस भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने दिल्ली निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर जीत की बधाई देकर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका

खोड़ सेक्टर में सिंधिया की ऐतिहासिक जीत

शिवपुरी विधानसभा के खोड़ सेक्टर के 79 पोलिंग बूथों के प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन (गोटू) को बनाया गया था। इस बार खोड़ सेक्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 29302 रिकार्ड मतों से जीत हासिल की। पिछले कई लोकसभा चुनावों में खोड़ सेक्टर से भाजपा लगातार चुनाव हारती आ रही थी, लेकिन इस बार रिकॉर्ड मतों से जीतने में जितेन्द्र जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी रणनीति और सक्रियता ने इस क्षेत्र में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की, जिससे पार्टी के समर्थकों में उत्साह और जोश का माहौल बन गया।


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)