मजदूरी कर अपने घर लौट रहे मजदूरों की बाइक को तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत: एक गंभीर घायल

Rudra jain
1 minute read
0
शिवपुरी। जिले के पोहरी मार्ग पर गुरुवार की रात एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दूसरे मजदूर का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। घटना लगभग गुरुवार की रात 9:30 बजे की है। जानकारी अनुसार जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गांव में रहने वाला परमाल जाटव अपने एक साथी हंसराज जाटव के साथ शिवपुरी से टेंट हाउस पर मजदूरी का काम करके बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव भावखेड़ी लौट रहा था। इसी दौरान सिरसौद थाना क्षेत्र के गिर्राज होटल और पेट्रोल पंप के बीच किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। 

जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिरसौद थाना पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने परमाल जाटव को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल हंसराज जाटव का उपचार जिला अस्पताल में जारी है सिरसौद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)