शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम विजयपुरा में बीती शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गय. जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई और पांच लोग गंभीर घायल हुए जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह विजयपुरा गाँव में आदिवासी समाज के लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया था. जिसको लेकर दो परिवारों में आपसी में भिड़ंत हो गई और विवाद भागवत में भी हुआ था. विजयपुरा में निवास करने वाले लोधी परिवार रविवार को दोपहर अपना दैनिक काम अपने घर में कर रहे थे परिवार के रामलीला लोधी ने पुलिस को बताया है मेरे पिता प्रेम नारायण लोधी, भाई भागवत लोधी, भतीजा अनिल लोधी, और पत्नी भुरिया लोधी अपने घर पर थे तभी हमारे गांव में निवास करने वाले जितेंद्र लोधी, राधे लोधी, अजब सिंह लोधी और चार लोग कोलारस से आए अपने हाथों में लोहंगी फरसा लेकर मेरे घर में घुस गए, अचानक हमला बोल दिया जिसमें प्राण सिंह लोधी अ 60 वर्ष की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई,
फरियादी रामजीलाल लोधी ने पुलिस को बताया राधे लोधी, प्राण सिंह लोशी, जितेंद्र लोधी, अजब सिंह लोधी, अन्य दो लोगों परहत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मौत के बाद विजयपुर गांव तनाव की स्थिति बनी हुई है। सव का पीएम करा कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।