शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय की है जहां आज सोमवार को भारतीय किसान संघ ने जिले भर में किसानों को हो रही खाद की समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में किसानों को खरीद की फसल की बनी के लिए खाद मिल सके इसलिए भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर से जिले भर की शासकीय दुकानों पर खाद उपलब्ध कराए जाने एवं संबंधितों को आदेश प्रदान करने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने आवेदन देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले की विभिन्न तहसीले जिसमें बदरवास, रन्नौद, खनियाधाना, नरवर, बैराड एवं टप्पा नगर दिनारा में शासकीय खाद विकी केन्द्रों पर खाद नहीं होने की वजाय से किसानों को प्रायवेट खाद विक्रेता मनमानी कीमतों में खाद बेच रहे है। इसलिये नगद खाद विक्री केन्द्रो पर खाद की व्यवस्था सुनरिचित की जाने की मांग के साथ प्रायवेट खाद विक्रेताओं की दुकानों पर शासकीय रेट लिस्ट/बोड लगवायें ताकि प्रायवेट विक्रेता मनमानी कीमतों पर ब्लैकमेलिग कर खाद को विक्रय न कर सके और अगर कोई अधिक रेट पर विक्रय करते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने किसानो की खरीफ की फसल की बोहमी को देखते हुए जिले की उक्त तहसीलों में शासकीय दुकानों पर जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने और प्राइवेट खाद की दुकानें जो मनमाने दामों पर खाद बिक्रय कर रहे है उन पर छापामार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।