रेलवे स्टेशन दिल्ली पर गायब हुए मोबाइल से ठगी: साइबर ठगों ने उड़ाए हजारों रुपए, पुलिस ने खोज निकाला आरोपी

Rudra jain
0
शिवपुरी। रेलवे स्टेशन दिल्ली से गुम हुए मोबाइल का उपयोग कर अज्ञात आरोपियों ने मोबाइल के जरिए निकाले गए खाते से हजारों रुपए साइबर सेल की मदद पीड़त को बापस लौटा दिए गए हैं। शिवपुरी के रहने बाले पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत साइबर शाखा में दर्ज कराई थी। जानकरी के अनुसार झांसी तिराहा क्षेत्र के रहने बाले सतीश परिहार ने 22 सितंबर 2023 को साइबर शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वह दिल्ली किसी काम से गया था। इसी दौरान उसका मोबाइल दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया था। गुम मोबाइल के जरिए उसके खाते दे 48500 रुपए अज्ञात लोगों द्वारा निकाल लिए गए हैं।

इसके बाद पुलिस ने सतीश परिहार के खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर खाते से ट्रान्सफर हुये पैसों की जानकारी इकट्ठा की गई। पुलिस पड़ताल में पता चला कि खाते से ट्रांसफर किये हुए 48500 रूपये का ट्राजेक्शन बांदा में इंडिया पोस्ट पेमेट बैक के खाते में गया है। पुलिस ने बैंक से संपर्क कर खाते का ब्योरा लिया गया। तत्पश्चात पुलिस ने खाता धारक से संम्पर्क कर 48500 रूपये लाकर सतीश परिहार को वापस लौटा दिए हैं। सतीश ने धोखाधड़ी कर निकाले गए पैसों को पाकर एसपी सहित साईबर टीम को धन्यबाद ज्ञापित किया हैं।

साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की
साइबर क्राइम से जुड़ी घटना से बचने के लिए कुछ अहम बातों का ध्यान में रहने की लोगों से अपील की है। कभी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें। फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें, ओटीपी साझा न करें, फोन पर परिचित बनकर पैसे मांगने वाले या फिर खाते में पैसे डालने वालों से सावधान रहें। इसके साथ ही साइबर क्राइम से जुड़ी घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राइम के हेल्प लाइन नंबर 7049123288 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की अपील की हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)