शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के गुरावल गांव की है जहाँ एक विधवा महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद जमीन जायदाद में हिस्सा बांट को लेकर जेठ और उसके लड़कों द्वारा उसे और उसके 2 मासूम बच्चों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बीती 1 जून 2024 को भतीजों लाखन धाकड़ और सूरज धाकड़ द्वारा बदनियती पूर्वक उसके साथ छेड़खानी के साथ मारपीट की गई। इस दौरान भतीजों के साथ जेठ ने भी उसके साथ मारपीट की। जहाँ पीड़िता को बचाने आए उसके भाई नीलेश धाकड़ के साथ भी तीनों लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई।
महिला ने बताया कि उसने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना सुभाषपुरा में दर्ज कराई गई जहाँ पुलिस ने पीड़िता के कहे अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर उसे थाने से चलता कर दिया। जिसके चलते पीड़िता ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने साथ हुई घटना का आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ से मामले में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।
इनका कहना है
भारती धाकड़ द्वारा ज़मीन बँटवारे को लेकर शिकायत की थी जिस पर हमने कायमी की है छेड़छाड़ जैसा कोई भी मामला फ़रियादी द्वारा नहीं बताया गया ।भारती धाकड़ के द्वारा दिनांक 01 जून 2024 को सी.एम हेल्पलाइन भी लगाई गई है उसमें भी फ़रियादी द्वारा छेड़छाड़ जैसी कोई शिकायत नहीं की गई है तब भी हमने इनको बुलाने की कोशिश भी की परन्तु यह हमारे पास नहीं आई और छेड़छाड़ करने की हमें शिकायत नहीं की गई यदि ऐसा कुछ होता तो हम उनका पूरा सहयोग करते
कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा