अरविंद धाकड़ खराई। खबर जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र की है जहाँ वन परिक्षेत्र अधिकारी रामेश्वर युके के निर्देशन में बीते रोज 2 जून की रात को गणेशखेड़ा सब रेंज की टीम ने रात्रि गश्त दौरान टीम ने गणेश खेड़ा बीट में वन भूमि की जमीन में जुताई करते हुए एक टैक्टर को जप्त किया है गश्त पर निकली टीम को बीट सोनपुरा के पास से रात्रि 12 बजे एक फॉर्मट्रैक टैक्टर ट्राली जाते देखे तो रात्रि गश्त पर निकली टीम को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया टीम ने ट्रैक्टर ट्राली के पास जा कर देखा तो ट्राली में रेत से भरी हुई थी गणेशखेड़ा वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की, 1 मैसी ट्रैक्टर एक फार्मट्रेक ट्रॉली में रेत से भरा रखा हुआ है
गणेशखेड़ा वन विभाग टीम के द्वारा बीते रोज की रात्रि में रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा हुआ है एक ट्रैक्टर राजस्थान का बताया जा रहा है तो वहीं दूसरा ट्रैक्टर पिपरोदा गांव का बताया जा रहा है रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने में डिप्टी रेंजर तुलाराम जाटव, वन रक्षक दीपेश अग्रवाल, राजेंद्र पाल सिंह, सोनेराम पाल की साहनीय भूमिका रही।