शिवपुरी एसपी के निर्देशन में चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान के तहत आज बैराड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार राजपूत ने लोगों से नशा के खिलाफ समझाइस देते हुए कहा नशा के कोई फायदे नहीं फिर भी लोग नशा कर अपनी इम्यूनिटी सिस्टम खत्म कर रहे हैं। बे खुद तो अपने आप को खत्म कर ही रहे हैं साथ ही अपने परिवार का नाश भी कर रहे हैं। आप सभी बैराड़ बाशियों की जागरूकता और मदद से नशे पर काबू पाया जा सकता है। इस अभियान में आप मेरा साथ दें साथ ही बैचने बालों को उजागर करें उनका नाम गुप्त रखा जायेगा। अगर आपको लगता है हमारा कोई पुलीस बाला उनसे मिल जायेगा तो आप मुझे व्यक्तिगत नम्बर पर संपर्क करें।