कोलारस - आज कोलारस कोर्ट के बाहर पेशी पर आए पति-पत्नी में जमकर हुई मारपीट इसी क्रम में आज किरन जाटव अपने भाई राजू जाटव और पिता लालाराम जाटव के साथ न्यायालय में लगी तारीख के लिए आई हुई थी। जैसे ही किरन न्यायालय में अपने वयान दर्ज कर बाहर निकली। तभी उसका पति अभिनाश किरन से बच्चों को उसके सुपुर्द करने की कहने लगा। जब किरन ने बच्चों को देने से मना कर दिया। इससे भड़के अभिनाश ने किरन के साथ मारपीट कर दी। जब किरण के भाई राजू और पिता लालराम ने रोकने के प्रयास किया। तो अभिनाश के दोनों भाई प्रसून जाटव, हर्षवर्धन और उसके पिता हरविलास ने मिलकर न्यायालय के बाहर मारपीट करना शुरू कर दिया। बता दें न्यायालय के बाहर करीब एक घंटे तक तमाशा चलता रहा। किरन जाटव के भाई राजू जाटव की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने अभिनाश जाटव, हरविलास, प्रसून जाटव, हर्षवर्धन जाटव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
कोलारस कोर्ट के पास पति/पत्नी के विवाद में महिला सहित बुजुर्ग के साथ जमकर की मारपीट
July 03, 2024
0
Tags