पुराने मकान में भड़की आग: ग्रामीणों ने बोरबेल के पानी की मदद से आग पर पाया काबू

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव से है जहाँ एक ग्रामीण के पुराने मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आग की लपटों की गर्मी में झुलसी पत्थर की छत का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया। आग की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने बोरवैल के पानी की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर गांव के कंचन रावत पुत्र हरविलास रावत के पुराने मकान में आग भड़क गई थी।

कंचन रावत पास के मकान में अपने परिवार के साथ में निवास करता था। कंचन ने अपने पुराने मकान में भुस सहित गेंहू और कुछ सामान को भरकर रखा हुआ था। मकान में आग लगने का पता छत का कुछ हिस्सा गिरने के बाद पता लगा था। इसके बाद ग्रामीणों ने एक जुट होकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका फिलहाल कोई पता नहीं लग सका है। लेकिन आगजनी की इस घटना में कंचन रावत को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)