20 मिनट तक 35 फीट ऊंचा फव्वारा निकला : किसान बोला- सात बार वोर लगवाया, सब सूखे निकले, अब गंगा माई ने अपना करिश्मा बताया

samwad news
0

शिवपुरी - जिले के कोलारस तहसील क्षेत्र के रिजौदा गांव में शुक्रवार को किसान के खेत में मशीन से बोरिंग के दौरान जमीन से करीब 35 फीट ऊंचा फव्वारा निकला। जो करीब 20 मिनट तक यूं ही चलता रहा। जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया।

ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच इन दिनों जमीन का जलस्तर घटने के चलते बोरवैल सहित कुएं-तालाब सूखने की कगार पर आ गए हैं। लेकिन यहां स्वयं गंगा माई ने अपना करिश्मा बताया है।

रिजौदा गांव के रहने वाले किसान राजकुमार रघुवंशी ने बताया कि मेरा 50 बीघा का खेत है। हम पानी के आभाव में फसल नहीं कर पा रहे थे। इससे पहले 7 बार बोर लगवाया। लेकिन 700 से 800 फीट गहरा करवाने के बाद भी पानी नहीं निकला। इसके बाद शुक्रवार को पूजा पाठ के साथ एक बार फिर बोरवेल कराया था। जिसमें 300 फीट पर मशीन की ड्रिल पहुंचते ही पानी का फव्वारा गंगा माई के रूप में निकला पढ़ा। यह फव्वारा जमीन से करीब 35 फीट ऊंचाई तक उठा और करीब 20 तक चलता रहा। बाद में मशीन ने 600 फीट तक गहरा बोर किया। उन्हें आठवीं बार के बोर में भरपूर पानी मिला है।

दोनों भाइयों पर गंगा माई मेहरबान

ग्रामीणों की माने रिजौदा गांव में जलस्तर बहुत नीचे पहुंच गया है। बोर सूखे ही निकलता है। लेकिन राजकुमार रघुवंशी के परिवार पर ग्रामीण गंगा माई का आशीर्वाद मान रहे हैं। क्योंकि एक महीने पहले राजकुमार रघुवंशी के भाई मुकेश रघुवंशी ने भी अपने खेत में सातवीं बार बोर कराया था। तब भी ऐसा ही फव्वारा निकला था।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)