शिवपुरी - नगर के तारकेश्वरी कॉलोनी में श्री भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन कथा का रसपान करने दूर दूर से भक्तजन आ रहे हैं। भागवत कथा का आयोजन समस्त तारकेश्वरी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा सार्वजनिक आपसी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें कथा का वाचन व्रंदावन से पधारे श्री प्रदीप भारतद्वाज जी के द्वारा किया जा रहा है। कथा में भक्तजन प्रतिदिन सुन्दर और आकर्षक झांकियां सजाते हैं वहीं आज कथा का तृतीय दिवस है जिसमें भगवान शिव पार्वती जी के विवाह की भी अतिसुन्दर झांकी निकाली जाएगी।
बाइट/प्रदीप भारतद्वाज (कथावाचक, वृंदावन)