शिवपुरी। आज शुक्रवार को एक बार फिर से नगरपालिका के पंप अटेंडर के साथ हुई मारपीट के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष और उनके ड्राइवर व पार्षद पति पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सभी पंप अटेंडर फिजिकल थाना पहुंचे। उन्होंने पंप अटेंडर के साथ मारपीट करने वाली नगर पालिका अध्यक्ष, उसके ड्राइवर और पार्षद पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मांग की। जैसा की बता दें कि फिजिकल सम्पवेल पर तैनात पंप अटेंडर अजय शर्मा ने गुरुवार को फिजिकल सम्पवेल पर अपनी ड्यूटी के दौरान सम्पवेल पर पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा व उनके ड्राइवर सोनू शर्मा और वार्ड नंबर-27 के पार्षद पति राजू बाथम पर कमरे में बंद कर मारपीट के आरोप लगाए थे। पंप अटेंडर अजय शर्मा का कहना था कि नपा अध्यक्ष उसे अपने वाहन में डालकर सीएमओ निवास तक ले गई थी। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई थी।
गुरुवार को हुई पंप अटेंडर अजय शर्मा के साथ मारपीट के बाद मामला तूल पकड़ गया पंप अटेंडरों एकजुट होकर पहले नपा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास के घर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद फिजिकल थाना सहित कलेक्टर से नपा अध्यक्ष, उसके ड्राइवर और पार्षद पति पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। अब इस घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब एफआईआर नहीं हुई तो आज फिर सभी पंप अटेंडर एकजुट होकर फिजिकल थाना पहुंचे जहां उनके द्वारा एफआईआर की मांग की गई। पंप अटेंडरों का कहना है कि जल्द एफआईआर नहीं हुई तो वह काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे।
बता दें नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा इस घटना के बारे में पहले ही अपना पक्ष रख चुकी हैं। उनके अनुसार वह गुरुवार सुबह फिजिकल सम्पवेल पर पहुंची थी। जहां पंप अटेंडर पानी की टंकी का वाल बंद कर सम्पवेल की टंकी में पानी फैला रहा था। उसकी इस हरकत की लापरवाही की शिकायत करने वह उसे लेकर सीएमओ के घर पहुंची थी। पंप अटेंडर जो आरोप लगाए हैं वह सभी झूंठे आरोप हैं।