शिवपुरी। खबर जिले के करैरा की है जहाँ करैरा पुलिस ने ग्रामीणों की भैंस चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक भैंस सहित 60 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी ग्रामीणों की भैंसों को चुराकर ग्वालियर बेच आते थे। बताया गया है कि पकडे गए आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक भैंस चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर किया है।
जानाकरी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के खैराघाट के रहने बाले विनोद परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार उम्र 32 साल ने 27 मई को करैरा थाने में पहुंचकर उसके खेत से चार भैंस और एक पड़ा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहाँ पुलिस ने मामले की पड़ताल कर करैरा थाना क्षेत्र के कुम्हरपुरा गांव के रहने बाले चार आरोपी आनन्द प्रजापति पुत्र बालकिशन प्रजापति उम्र 19 साल, संजय विश्वकर्मा पुत्र वीरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 20 साल, सोनू प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति उम्र 25 साल और आरिफ खांन पुत्र अफसर खांन उम्र 18 साल को गिरफ्तार किया,
पकडे गए आरोपियों ने खैराघाट गांव सहित अन्य जगह से भैंसे को चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक भैंस सहित 60 हजार रूपये बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा,आर अनूप कुमार,आर संजीव श्री वास्तव,आर आलोक जैन, आर चन्द्रशेखर मीणा,आर हरेन्द्र गुर्जर आर राधेश्याम की भूमिका रही