NDA गठबंधन ने मोदी को चुना नेता: भाजपाइयों ने मनाया आनंद उत्सव, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

Rudra jain
0
शिवपुरी। भारत के प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर आज शुक्रवार को शहर के दो बत्ती चौराहे पर स्थिति भाजपा कार्यालय पर आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया। आज शुक्रवार की शाम भाजपा कार्यालय पर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एकत्रित हुए और जिला अध्यक्ष राजू बाथम के नेतृत्व में यह आनंद उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और आतिशबाजी चला कर आनंद उत्सव मनाया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है,जो गरीब वंचित शोषित, सर्वहारा वर्ग के विकास एवं उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। अपने पिछले कार्यकाल में रह गई योजनाओं और विकास कार्यों को वह गठबंधन के सभी साथियों के सहयोग से पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराया है। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, धैर्य वर्धन शर्मा, हेमंत ओझा, विपुल जैमिनी, केपी परमार सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)