शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे की है जहाँ एक ग्रामीण की बाइक चोर चुरा ले गया। बाइक चोरी की घटना महज 10 मिनट के भीतर घट गई। बाइक को चोरी कर ले जाता चोर CCTV में भी कैमरे में कैद हुआ है। ग्रामीण ने बाइक चोरी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई हैं। कोलारस तहसील क्षेत्र के देहरदा गणेश के रहने बाले धर्मेंद्र प्रजापति ने बताया कि वह अपने भाई आशाराम प्रजापति के साथ उसकी बाइक क्रमांक MP33 ज़क 9107 पर सवार होकर कोलारस कस्बे में स्तिथ एसबीआई बैंक में पैसे निकालने आया था। जहाँ उसने बाइक को बैंक के बाहर खड़ा कर ढ़ी थी बाइक को खड़ा करने के बाद हम दोनों भाई बैंक में पैसे निकालने चले गए थे।
दस मिनट बाद जब बाहर आये तो तो देखा बाइक नहीं थी इसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक कराया था। जिसमें एक नकाब पोश बदमाश बाइक चोरी कर ले जाते दिखाई दिया था। जहाँ कोलारस थाना जाकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है