शहर की वैष्णवी देशभर में अव्वल: यूपीएससी की एलईओ परीक्षा में प्रथम स्थान

samwad news
0
शिवपुरी - शहर के कृष्णपुरम में रहने वाली वैष्णवी जैन ने यूपीएससी द्वारा आयोजित लेबर इनफॉर्समेंट ऑफिसर (एलईओ) परीक्षा में बेटियों में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। वैष्णवी जैन शिवपुरी जिले की पहली बेटी हैं, जिन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। अब वह 45 दिनों की ट्रेनिंग के बाद देश के किसी भी हिस्से में पोस्टिंग पा सकेंगी।

यूपीएससी एलईओ परीक्षा में सफलता का सफर

भाजपा नेता अजीत जैन खतौरा और सविता जैन की बेटी वैष्णवी ने क्लैट परीक्षा देकर उड़ीसा से 2022 में गोल्ड मेडल के साथ लॉ की डिग्री हासिल की। इसके बाद, जब यूपीएससी ने लेबर इनफॉर्समेंट ऑफिसर की परीक्षा के लिए आवेदन मांगे, तो वैष्णवी ने अगस्त 2022 में इस परीक्षा में भाग लिया। सफल होने के बाद, 21 जून 2024 को उनका साक्षात्कार हुआ और परिणाम शुक्रवार शाम 6 बजे घोषित हुआ। देशभर के 42 चयनित उम्मीदवारों में वैष्णवी की रैंक 12वीं है, और बेटियों में वह देश में प्रथम स्थान पर हैं।

शिवपुरी में खुशी की लहर

इस उपलब्धि से शिवपुरी का नाम रोशन हुआ है और वैष्णवी ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।

शहर में खुशी की लहर

जैसे ही परिणाम घोषित हुए, भाजपा नेता अजीत जैन के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। शहर के पत्रकार, नेता और अन्य गणमान्य लोग उनके निवास पहुंचे।
 
गृह ग्राम खतौरा में खुशी का इजहार

उनके गृह ग्राम खतौरा में भी अग्रवाल मेडिकल स्टोर एवं अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र सभी ग्राम वासियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)