सुमेला गांव में ट्रक ने चार गायों को रौंदा मौत: कोलारस विधानसभा में 14 दिनों के भीतर हुई 15 गायों की मौत, प्रशासन की ओर से खानापूर्ति के लिए आदेश जारी

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर जिले की कोलारस विधानसभा से है जहाँ लगातार गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा हैं। आज मंगलवार को फिर एक बार एक अज्ञात भारी वाहन ने चार गायों को रौंद दिया, जिससे चारों गायों की मौत हो गई। घटना बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव की हैं। जहाँ गोवंश के शवों को हटाया नहीं गया। बता दें कि 14 दिनों में अब तक 15 गायों की मौत सड़क दुर्घटना से हो चुकी हैं। वहीं प्रशासन की ओर से खानापूर्ति के लिए आदेश जारी किया गया है। यही वजह है कि लगातार गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। जबकि कोलारस विधानसभा में लगभग 38 गोशाला स्वीकृत हैं इनमें कई गोशाला संचालित भी हो रही हैं। बावजूद इसके भी कोलारस क्षेत्र में गोवंश की दुर्दशा देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रहीं घटनाओं से गोसेवकों सहित हिंदू संगठनों में भी रोष व्यापत हैं।
                14 दिनों के भीतर 15 गायों की मौत

कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 14 दिनों के भीतर 15 गायों की मौत हो गई हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि प्रशासन गौवंश के लिए कितना सजग हैं। आज बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव के पास अज्ञात ट्रक 4 गायों को कुचलकर फरार ही गया। इस घटना चारों गायों की मौत हो गई। जबकि घटना स्थल के पास सुमेला गांव और अटलपुर गांव में गोशाला संचालित हो रहीं हैं।

आंकड़े बताते हैं कि प्रशासन गौवंश के लिए कितना सजग हैं।
14 अगस्त को पड़ोरा चौराहा के पास हाईवे पर अज्ञात ट्रक 5 गायों को रौंद कर फरार हो गया जहाँ सभी गायों की मौत हुई।

15 अगस्त को पड़ौरा चौराहा के पास हाईवे पर अज्ञात ट्रक 4 गायों को रौंद कर फरार हो गया इस घटना में भी सभी गायों की मौत हुई।

26 अगस्त को कोलारस राजापुरा गांव के पास अज्ञात ने 5 गायों को रौंद दिया और फरार हो गया इस घटना में 2 गायों की मौत हुई और तीन गाय घायल हो गईं।

27 अगस्त को बदरवास के सुमेला गांव में अज्ञात ट्रक 4 गायों को रौंद कर फरार हो गया यहाँ सभी गायों की मौत हो गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)