E-एफआईआर को लेकर रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर थाना जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान

Rudra jain
0
शिवपुरी। जैसा की हम सभ जानते है बदलते समय में आधुनिक यंत्रों का उपयोग करने वाले रेल यात्रियों के लिए अब किसी भी प्रकार से अपने साथ हुई घटना के संदर्भ में E-एफआईआर के माध्मय से भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जा सकेगा और यात्री इसका लाभ लेकर अपनी शिकायत संबंधित थाने में भी कर सकेंगें। इस E-एफआईआर को लेकर स्थानीय रेल्वे स्टेशन परिसर शिवपुरी में थाना जीआरपी के द्वारा यात्रियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें अनेकों यात्रियों की कई जिज्ञासाओं का समाधान भी इस जागरूकता कार्यक्रम में किया गया। 

इस अवसर पर थाना जीआरपी शिवपुरी पर E-एफआईआर के विषय को लेकर यहां से गुजरने वाले यात्रियों को एकत्रित कर इस सुविधा का लाभ मिले इसे लेकर जानकारी प्रदान की गई, इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट माइक द्वारा E-एफआईआर के बारे में अनाउंसमेंट भी किया गया जिससे आमजन और यात्री E-एफआईआर को लेकर जागरूक रहें और अपने साथ होने वाली कोई भी अनहोनी को लेकर E-एफआईआर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सके। इस अवसर पर थाना जीआरपी का पुलिस बल भी मौजूद रहा जिन्होंने इस जागरूकता अभियान में योगदान दिया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)