शिवपुरी। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सिवनी और टीकमगढ़ जिलों में नदियाँ उफान पर हैं और डैम के गेट खोले गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है। पिछले 48 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का जो दौर शुरु है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल में भी पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर जोरदार बरसात हो रही है। अमूमन ऐसे ही हालात पूरे प्रदेश में बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटे और भी भारी रहने वाली हैं। सिवनी शहर सहित पूरे जिले में पिछले कुछ घंटे से जारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। नदी नाले उफान पर हैं, स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सिवनी शहर के तिलक वार्ड, लड्डैया मोहल्ला एवं विवेकानंद वार्ड मे अतिवर्षा के कारण सैकड़ों घरों मे पानी भर गया है। पानी मे फंसे लोगों का अन्य व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।
शिवपुरी जिले में भी बुधवार की रात से ही लगातार बारिश का क्रम जारी है। बता दें की अटल सागर (मडीखेड़ा) डेम के 6 गेटों को खोल दिया गया हैं। मङिखेङा बांध के वर्तमान जलस्तर,जलआवक दर ,जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना,मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और अतिवर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए बांध के जल द्वारों (Gate) से 2007.888 cumecs पानी की निकासी की जा रही है । कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा ने बताया है कि बाँध के जल संग्रहण क्षेत्र में बारिश/अतिवृष्टि के कारण जल आवक दर में वृद्धि होने की दशा में पानी की निकासी 3000-3500 Cumecs तक बढ़ाई जा सकती है। उक्त जल नदी के द्वारा मोहिनी पिक वियर बाँध पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहें एवं अन्य नागरिकों को भी सूचित करें।
वही बरूआ नाला उफान पर आ गया हैं। जिससे नरवर-सावोली मार्ग पर बनी पुलिया पर से बरुआ नाला ऊपर से बह रहा हैं। यहां एतियातन के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया हैं। जहाँ जिले के नरवर में बारिश से कस्बे का लखना तालाब ओवरफ्लो हो गया। जिससे सड़कों पर नदियां बहने लगी हैं। इसके अतिरिक्त तालाब का पानी निकलकर खेतों में भर गया हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। वही तेज बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनीयों मे पानी भी भर गया है जिससे लोगों के घरो मे पानी के साथ साथ आने जाने मे भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शिवपुरी कलेक्टर के द्वारा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
ग्वालियर का तिघरा बांध पानी से लबालब हो गया है। नियमित सप्लाई का ट्रायल किया गया है। कल से कई इलाकों में रोजाना पानी मिलेगा। अभी तक एक दिन छोड़कर सप्लाई हो रही थी लेकिन अतिवर्षा के कारण पर्याप्त पानी जमा हो गया है, जिससे रोज सप्लाई की जाएगी। गर्मी की बजाय अब सर्दियों में भी एक दिन छोड़कर सप्लाई की जाएगी।
राजगढ़ जिले में सोमवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के द्वारा जिले में आगामी 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिले में लगातार हुई बारिश के कारण मोहनपुरा डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण 10 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते नेवज नदी उफान पर आ गई है। वहीं तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। इधर तेज बारिश के कारण राजगढ़ कलेक्टर के द्वारा मंगलवार सुबह नर्सरी से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
अतिवर्षा के कारण जिले के बानसूजारा बांध के रात 2:00 बजे 12 गेट खोलकर 3360 क्यूमैक्स पानी छोड़ दिया गया है। टीकमगढ़ का छतरपुर से सड़क संपर्क टूट गया है। टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग पर धसान नदी पर बने पुल के डूबने से दोनों शहरों का कनेक्शन कटा है। इसके अलावा टीकमगढ़ का झांसी से भी कनेक्शन कट गया है। सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए बल्देवगढ़ पुलिस बल तैनात किया गया है