गणेश महोत्सव की धूम: पांडालों में विराजे गजानन, भजन संध्या के साथ प्रतिदिन होते कार्यक्रम

Rudra jain
0
शिवपुरी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपार उत्साह देखने को मिला जहाँ शनिवार को शहर सहित जिले भर में गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना धूमधाम से की गई। कई लोग ट्रैक्टरों और हाथों में गणेश जी की मूर्तियों को लेकर घरों तथा पांडालों में विराजित करने के लिए ले जाते हुए नजर आए जहाँ गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर में विभिन्न स्थानों पर पंडाल सजाए गए हैं, जहां गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। वही शहर के वार्ड क्रमांक 11 विजय पुरम मे भी विजय पुरम के राजा की नगरी मे भी कॉलोनी के युवाओं द्वारा सुन्दर पांडाल सजाकर बाप्पा को बिराजमान किया गया है। 
बैसे तो शहर भर मे कहीं छोटे गणपति की स्थापना की गई, तो कहीं बड़े गणपति की मूर्तियों को पंडालों में विराजित किया गया। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, गलियों और मोहल्लों में भव्य पंडाल लगाए गए हैं। मुख्य पंडालों में आरती का समय शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमे टेकरी के राजा, कमलागंज के राजा, खेड़ापति के राजा, विजय पुरम के राजा, श्री गणेश मित्र मण्डल समिति विजयपुरम, नीलगार चौराहे, फतेहपुर के राजा, इंद्रा कॉलोनी, फिजीकल, नवग्रह मंदिर, सहित प्रमुख स्थानों पर गणेश जी की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त, कुछ स्थानों पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। इस बार गणेश चतुर्थी का महोत्सव 11 दिन का है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के भोग गणेश जी को अर्पित किए जाएंगे। बच्चे और बड़े सभी गणेश जी को खुश करने के लिए विविध प्रयास कर रहे हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)