शिवपुरी। शहर के महल रोड़ स्थित श्री हरे कृष्णा पाण्डेय बाबा शिव आश्रम पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज छठवे दिन मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ श्रद्धालुओं को प्रसाद आदि का वितरण भी किया गया। बता दे की महल रोड़ स्थित श्री हरे कृष्णा पाण्डेय बाबा शिव आश्रम पर 19 सितम्बर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जा रहा है
जहां कथा व्यास पंडित सिद्धांत महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत इस कलयुग में वैतरणी के समान हैं। श्रीमद् भागवत अमृत है, इसके श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पर उतर जाता है। आज मंगलवार की शाम सुंदरकांड का पाठ मयंक खेमरिया और उनकी टीम द्वारा किया गया। साथ ही सुन्दरकाण्ड पाठ के पूर्ण होने पर प्रसाद के रूप मे भंडारे का आयोजन भी कराया गया जहाँ मौके पर शहर के गणमान सदस्य मौजूद रहे।
सांगितमय कथा का आयोजन मयंक खेमरिया, सिद्धांत महाराज, रवि शर्मा, अभिषेक झा, रणवीर परिहार, रोहित शर्मा, अरविंद शर्मा, यश शर्मा सहित पत्रकार राहुल जैन रूद्र आदि मौजूद रहे