कोलारस में पदस्थ ASI ने TI से प्रताड़ित होकर थाने में किया जहर का सेवन

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से निकलकर आ रही है जहां कोलारस थाने में पदस्थ ASI ने आज दोपहर कोलारस थाने में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि ASI की ड्यूटी कोलारस में आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम मे ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से लौटकर एएसआई ने जहर खा लिया, जब ASI की तबीयत खराब होने लगी तो साथी पुलिस कर्मी ने ASI को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।

टीआई की प्रताड़ित से पीड़ित होकर गटका जहर*
कोलारस थाने में पदस्थ ASI राकेश सिंह बंजारा निवासी गुना ने आज कोलारस थाने में जहर का सेवन कर लिया। राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि उसे कोलारस टीआई अजय जाट द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, उसके खिलाफ लगातार लिखा पढ़ी की जा रही थी। राकेश बंजारा ने बताया कि कोलारस थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व दो वाहन जानवरों के पकडे थे, जिसमे एक वाहन को कोलारस टीआई अजय जाट ने लेन देन कर छोड दिया था, बचे एक वाहन पर मुझ से कार्यवाही कर लिखा पढ़ी करने की कह रहे थे, जब मैंने कहा कि जब मे इस वाहन को जब्त करने वाली टीम में नहीं था तो कार्रवाई क्यो करू। इस बात से नाराज टीआई ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मेरे खिलाफ झूठी लिखा पढी वरिष्ठ अधिकारियों सहित रोजनामचे में कर रहे थे। इस मानसिक प्रताडना से तंग होकर मैने जहर का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि ASI राकेश सिंह बाजंरा को कोलारस के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राकेश सिंह की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)