शिवपुरी - बुधवार दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने बस रोका और टीचर की मदद से बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग की लपटें तेज होने से बच्चों के बैग जल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन के लोगों ने परिजन को सूचना दी और बच्चों को घर भिजवाया।
मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी।
फायर ब्रिगेड के आग बुझाने तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।
चलती बस में इंजन से अचानक धुआं उठने लगा
बस ड्राइवर गोटू धाकड़ ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को बस में बैठाकर उन्हें छोड़ने जा रहे थे। स्कूल से निकलते समय बस में कोई दिक्कत नहीं थी। आधे से ज्यादा बच्चों को ड्रॉप कर चुके थे। चलते-चलते अचानक इंजन से धुआं उठने लगा।
लपट महसूस हुई तो मैंने तत्काल बस को रोका और सबसे पहले बच्चों को उतारना शुरू किया। बाकी बच्चों को तो घर छोड़ चुके थे। बस में बचे 10 से 12 बच्चों को हमने सुरक्षित उतारा। अचानक आग की लपटें तेज होने से कुछ बच्चों के बैग नहीं निकाल पाए।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
प्रारंभिक रूप से यही कहा जा सकता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। इंजन से पहले धुआं उठना शुरू हुआ था। बस के इंजन से आग भड़कने लगी थी, देखते ही देखते केबिन धू-धूकर जल उठा। मैंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर में पूरी बस जल उठी। पेरेंट्स अभिषेक ने बताया कि उनकी जीपीएस स्कूल में बेटी कक्षा 5वीं में पढ़ती है। मेरे पास कॉल आया था कि बस में आग से धुआं निकल रहा है आप यहां आ जाओ। मैं यहां पहुंचा तो बस जल रही थी। बच्चे और उनके बैग बाहर रखे हुए थे।
गीता पब्लिक स्कूल संचालक पवन शर्मा का कहना है कि छट्टी के बाद बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। जिस समय बस में धुआं उठा भीतर 12 बच्चे और स्कूल का कुछ स्टाफ सवार था। समय रहते मैडम ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। स्कूल बस में अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई थी। आग के कारणों का पता नहीं। अभी एग्जाम चल रहे थे, इसलिए बच्चे पाली में आते हैं। फिर भी बस में 30 बच्चे सवार होकर निकले होंगे। अभी मेरी ड्राइवर से बात नहीं हुई है। उससे चर्चा के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।