शिवपुरी: शहर से आज 50 लोगों का जत्था तीन धाम की यात्रा पर रवाना हुआ हैं. करीब 35 दिन बाद यह जत्था तीर्थ स्थानों के दर्शन कर वापस लौटेगा. भारत नेपाल में कई स्थानों पर यह भक्त तीर्थ स्थानों के दर्शन करेंगे.
सुनील रजक (पत्रकार) निवासी नवाब साहब रोड ने बताया की आज सुबह 10 बजे शहर से 50 भक्तों का जत्था शहर से रवाना हुआ हैं. जिसमें उनकी मां गीता रजक मौसा रमेश रजक मौसी कोमलिया रजक भी शामिल हैं. यह सभी भक्त बस से यह सफर करेंगे. भारत नेपाल देश में कई तीर्थ स्थानों के दर्शन करेंगे. यह जत्था करीब 35 दिन बाद वापसी लौटेगा।