शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग के नाम बैंक में फर्जी खाता खोलकर किसी ने 3 लाख 86 हजार रूपए का लोन लिया। इस बात का पता बुजुर्ग को 6 साल बाद नोटिस आने पर पता लगा। बुजुर्ग ने इसकी कई शिकायतें की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। आज बुजुर्ग परिजन के साथ जनसुनवाई में पहुंचा। यहां उन्होंने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई हैं।
ब्याज मिलाकर बैंक मांग रहा हैं 8 लाख रूपए
खतौरा के रहने वाले वीरपाल कुशवाह ने बताया कि उसके ताऊ बालमुकुन्द कुशवाह के नाम से इंदार गांव की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में किसी अज्ञात ने बैंक खाता खुलवाकर साल 2016 में उनकी जमीन की केसीसी बनवाकर 3 लाख 86 हजार रूपए निकाल लिए थे। इस बात का पता उन्हें 2022 में तब लगा जब बैंक ने रिकवरी के लिए नोटिस भेजा। उस वक्त व्याज जोड़कर यह राशि पांच लाख हो गई थी और आज वर्तमान में व्याज जोड़कर यह राशि 8 लाख रूपए के करीब पहुंच चुकी हैं।
बैंक के की ओर से लगातार वसूली के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। जबकि यह पैसा उसके ताऊ ने निकाला ही नहीं था। बैंक में ताऊ के वोटर कार्ड की कॉपी लगाकर खाता खुलवाया गया था। जिसमें किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगा था। इसकी शिकायत बैंक में कराई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज उसके ताऊ डिप्रेशन में हैं। वह सुसाइड का भी प्रयास कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।