ई-रजिस्ट्री : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करा दस्तावेज संपादित कराएं

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 करैरा | प्रदेश सरकार द्वारा संपदा 2.0 के जरिए ई-रजिस्ट्री की सेवा शुरू की गई है। दूसरे शहर में बैठे व्यक्ति से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बयान दर्ज कराकर मकान के बंधक दस्तावेज संपादित कराने का प्रावधान भी है। इसलिए शिवपुरी जिले में पहली बार उप पंजीयक कार्यालय करैरा में मकान के बंधक दस्तावेज संपादित कराकर मंगलवार को ई-रजिस्ट्री कराई गई है।


जानकारी के मुताबिक बंधककर्ता डिप्टी रेंजर बालीराम अहिरवार ने करैरा नगर में अपने मकान 1375 वर्गफीट का बंधक दस्तावेज तैयार कराया है। स्लॉट बुकिंग के बाद जिला पंजीयक दुष्यंत दीक्षित और प्रभारी उप पंजीयक संदीप पांडे की मदद से एडव्होकेट महेंद्र सिंह बघेल और सेवा प्रदाता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज किए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओटीपी सत्यापन के जरिए दस्तावेज तुरंत व्हाट्सएप और ईमेल से भेजा और सेवा प्रदाता ने प्रिंट कर पक्षकार को सौंप दिया। शिवपुरी जिले में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बंधक दस्तावेज संपादित कराने का पहला मामला है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)