मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर के माधव चौक पर खिचड़ी का वितरण किया

samwad news
0
शिवपुरी। शहर की सामाजिक संस्था मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एवं फूस माह में अन्न दान के तहत आज वार्षिक खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम माधव चौक शिवपुरी टॉकीज के सामने किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नीलकंठ महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर माधव चौक, भैरव बाबा मंदिर एवं शिवालय शिवपुरी टॉकीज पर भोग प्रसादी लगाकर एवं स्वामी विवेकानंद जी कीतस्वीर पर माल्यार्पण कर अवनीत शर्मा एसडीओपी अजाक्स थाना शिवपुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी जीवन पर प्रकाश डालकर बताया की उन्होंने कुशाग्र बुद्धि ब ध्यान योग एवं ब्रह्मचर के साथ सनातन धर्म के सिद्धांतों को पूरे देश में फैलाया एवं विश्व पटल पर एक अनूठी छाप छोड़ी और कहा कि उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर संस्था द्वारा पांच क्विंटल खिचड़ी का वितरण सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किया गया। सुहावने मौसम में लोगों ने गरमा गरम खिचड़ी का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर बीपी पटेरिया, शैलेंद्र नाथ सक्सेना, समाजसेवी राजेन्द्र राठौर,हरवीर सिंह चौहान, राजेश ठाकुर ,संतोष शिवहरे ,राजीव भाटिया ,मुकेश जैन ,रामेश्वर राठौर, कमल गुप्ता,घनश्याम गर्ग ,पत्रकार मनिका शर्मा ,आशीष मित्तल, पंकज माहेश्वरी, सतीश शर्मा, शैलेंद्र मित्तल, मनीष मित्तल ,ललित सेन ,रघुनंदन उपाध्याय, मोंटी सेन ,गोपाल भार्गव ,रविंद्र राजपूत, दशरथ शिवहरे ,श्याम यादव आदि संस्था के लोग मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)