आदर्श नगर में सड़क पर नाले का पानी, गंदगी और बदबू से नागरिक परेशान

samwad news
0

शिवपुरी - आदर्श नगर कॉलोनी में गंदा नाला बंद होने के कारण कॉलोनी के बीच से बह रहा है, जिससे स्थानीय लोग बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। इस नाले में झांसी तिराहा और आसपास के घरों का गंदा पानी व कचरा बहता है। नाला कॉलोनी के मंदिर की बाउंड्री से होकर गुजरता है, लेकिन मंदिर से सटी पुलिया चोक हो जाने की वजह से नाले का पानी सड़कों और कॉलोनी में फैल गया है।

स्थिति यह है कि कॉलोनी के नागरिकों, स्कूल जाने वाली छात्राओं और राहगीरों को गंदगी और बदबू के बीच से गुजरना पड़ रहा है। करीब 15 दिनों से पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे कॉलोनी में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या बारिश के दौरान तो रहती ही थी, लेकिन अब बिना बारिश के भी हालात बिगड़ गए हैं।

कॉलोनीवासियों ने नगरपालिका की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और नाले व पुलिया की तुरंत सफाई करवाने की मांग की है। मनोज जैन, गोविंद बंसल, किरण भोला, संजय भोला, महेंद्र गोयल, दिलीप मंडोतिया समेत अन्य नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।

क्या प्रशासन इस समस्या पर ध्यान देगा या लोगों की परेशानी यूं ही जारी रहेगी
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)