शिवपुरी: जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत करैरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो कारें भी जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 34.80 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया कि करैरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आई-20 कार में दो व्यक्ति गांजा लेकर बसई से पिछोर होते हुए करैरा आ रहे हैं। इसके आगे स्विफ्ट कार चल रही थी, जिसमें तीन व्यक्ति थे, जो रेकी कर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महुअर नदी पुल के पास गणेश घाट पर चेकिंग लगाई। जैसे ही संदिग्ध स्विफ्ट कार वहां पहुंची, उसमें पीछे बैठे एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। इनकी पहचान उपेन्द्र भदौरिया उम्र 42 साल और सुरेन्द्र अहिरवार उम्र 37 साल के रूप में हुई, जो डी कंपनी की बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। तीसरा आरोपी शंकर लोधी फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने आई-20 कार को रोका, जिसमें से एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरे आरोपी कमल सिंह राजपूत उम्र 38 साल को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से 42 पैकेट में 84 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 16.80 लाख रुपये आंकी गई।
गिरफ्तार आरोपियों में उपेन्द्र भदौरिया, सुरेन्द्र अहिरवार और कमल सिंह राजपूत शामिल हैं, जबकि शंकर लोधी और भारत जाटव फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।