शिवपुरी। इंदार पुलिस ने शनिवार को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय अंकित लोधी, निवासी बेलई गांव, अशोकनगर के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया के अनुसार, 11 फरवरी को नाबालिग की दादी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद, मुस्कान ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया।
पीड़िता के बयान के अनुसार, आरोपी अंकित लोधी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने 22 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।