शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव की पुरी कही जाने वाली शिवपुरी में ढोल ताशे डीजे के साथ निकली बाबा महाकाल की सवारी

Rudra jain
0

शिवपुरी
। शिव की नगरी शिवपुरी में आज महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल की शाही सवारी श्री सिद्धेश्वर मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई। यह शाही सवारी स्थानीय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर न्यू ब्लॉक से दोपहर से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए धर्मशाला रोड से निकलकर सदर बाजार, हनुमान मंदिर माधव चौक चौराहे होते हुए श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल पालकी का नगर भ्रमण को लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही थी जहां नगर में निकाले जाने वाली भगवान महाकाल की शाही सवारी का नगर में अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। इस शाही सवारी में शहर के लगभग हजारों नागरिकों ने भाग लिया।

इस शाही सवारी में बाबा महाकाल पालकी में सवार थे इस पालकी को भक्तगण लेकर चल रहे थे,आगे आगे ढोल ताशों के साथ भक्त चल रहे थे। इस सवारी में बैंड डीजे भी मौजूद रहा । इस शाही सवारी को पूर्ण भव्यता के साथ नगर की सडको पर भ्रमण करा गया।

विधि-विधान से संपन्न शिव-पार्वती विवाह 
बारात में हर उम्र के लोग शामिल हुए। बच्चों और युवाओं ने हिंदू संस्कृति से जुड़े करतब भी दिखाए। सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचने पर परंपरागत विधि-विधान से शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ। पैर पखारने और वरमाला के बाद दोनों की आरती और पूजा-अर्चना की गई।

इस वर्ष सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में खास तैयारियां की गई थीं। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिव विवाह के पावन अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया। शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)