शिवपुरी जिले की करेरा थाना पुलिस ने दिल्ली नोएडा में आईटीबीपी में नौकरी कर रहे एक जवान को गिरफ्तार किया है। यह जवान 10 साल पहले करेरा थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहा था। उस पर आरोप है कि उसने अपनी जगह अपने साथी को BA second year की परीक्षा में बैठा दिया था। इस मामले में सहयोगी आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, 23 जून 2015 को स्वादीना एस्कल शासकीय महाविद्यालय करेरा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने के प्रकरण में आरोपी प्रभूलाल लोची को 479/2015 के तहत धाराएँ 420, 419, 467, 468, 4/1 के तहत गिरफ्तार किया गया था मास्टरमाइंड आरोपी धमेन्द्र लोधी तब से फरार था।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ संजीव मुले और एसडीओपी नारायण के मार्गदर्शन में थाना करेरा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान, 22 मार्च 2025 को एक मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी धमेन्द्र लोधी मामौनी खुर्द में आया हुआ है। करेरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में वह 18 वीं में कार्यरत था।