कोलारस। रात्रि में गांधी पेट्रोल पंप के पास फोर लाइन पर एक ट्राले में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्राला जलकर राख हो गया। घटना की सूचना डायल 100 को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।