शिवपुरी में ईद-उल-फितर का उल्लास: प्रेम और भाईचारे का संदेश

Samwad news
0
शिवपुरी: शहर काजी बालुद्दीन ने आज ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज अदा कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि ईद प्रेम, शांति और भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि वे अमन-चैन की दुआ करें और सद्भावना बनाए रखें।

इस खास अवसर पर सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल भी देखने को मिली। हिंदू धर्मगुरु पंडित अरुण शर्मा ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दी। उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, राहुल रामजी व्यास सहित कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मन्नालाल कुशवाहा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सभी को बधाई दी।

सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया। हवाई पट्टी रोड स्थित ईदगाह में सैकड़ों लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। रविवार शाम को 6:30 से 7:00 बजे के बीच ईद का चांद नजर आने के बाद, त्योहार की तैयारियां धूमधाम से शुरू हो गई थीं।

इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए ताकि उत्सव बिना किसी रुकावट के मनाया जा सके। मुस्लिम समाज ने 30 दिन के रोजे और तरावीह की नमाज के बाद ईद का त्योहार मनाया। सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और पूरे शहर में खुशियों का माहौल बना रहा। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)