करैरा पुलिस ने सिल्लारपुर चौराहा से पति-पत्नी को 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

Samwad news
0
शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस ने सिल्लारपुर चौराहा पर एक पति-पत्नी को 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता स्मैक लेकर बस में गुना से करैरा आ रहे हैं। 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर 26 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ। इसके बाद वर्षा गुप्ता की तलाशी लेने पर भी 25 ग्राम स्मैक पाउडर पाई गई। दोनों से कुल मिलाकर 51 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपी मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता पर पहले भी आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)