सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम अशोक पुत्र गोविंदी कुशवाह (उम्र 33 साल) बताया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल जांच की, जिसमें सट्टे की वेबसाइट (agent.iexch.net/limit) और यूजरनेम (a92962) खुला मिला।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलता और खिलवाता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक रियलमी कंपनी का मोबाइल (कीमत 8000 रुपए) और 4000 रुपए नकद, कुल 12000 रुपए का मशरूका जप्त किया। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. अंशुल गुप्ता सहित सउनि. संदीप कुजूर, प्रआर0 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर0 90 परवेन्द्र रावत, आर0 606 सत्यम बैरागी, और आर0 764 आकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।