शिवपुरी: ग्वालियर जा रहे परिवार की कार मध्यरात्रि में खराब, डायल-112 जवानों ने की मदद

Samwad news
0
शिवपुरी के थाना कोलारस क्षेत्र में पड़ोरा गाँव में एक परिवार ग्वालियर जा रहा था, तभी उनकी कार का टायर अचानक फट गया। इस घटना की सूचना 25 मार्च 2025 को रात 11:40 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को दी गई।

सूचना मिलते ही, कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 का वाहन तुरंत मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ के आरक्षक देशराज सिंह राठौर और पायलेट मोनू शर्मा ने मौके पर पहुँचकर देखा कि दीपक जैन अपने परिवार के साथ ग्वालियर जा रहे थे, लेकिन कार का टायर फट जाने के कारण वे फंस गए थे। 

परिवार की मदद करने के लिए डायल-112/100 जवानों ने एक दुकान खुलवाकर नया टायर उपलब्ध करवाया और उसे कार में लगाया। इसके बाद दीपक जैन और उनका परिवार फिर से गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

इस प्रकार की सेवा के लिए दीपक जैन एवं उनके परिवार ने डायल-112/100 सेवाओं की प्रशंसा की और पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)