शिवपुरी के खोड़ में एक महिला ने वन विभाग के रेंजर पर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह घटना मंगलवार शाम की है, जब महिला अपने पति के साथ खोड़ बस स्टैंड पर खड़ी थी। बताया जा रहा है कि थार कार में बैठे वन विभाग के रेंजर ने महिला की ओर कथित तौर पर अश्लील इशारे किए। जब महिला और उनके पति ने इसका विरोध किया, तो रेंजर ने उन्हें धमकी दी। महिला के अनुसार, रेंजर उस समय नशे की हालत में था।
खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, लेकिन फुटेज में कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।