शिवपुरी के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर कुशल सकलेचा का ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) की अंडर-13 क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। कुशल, जो जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग स्टाइल को अपनाने के लिए जाने जाते हैं, को अब शिवपुरी का 'बुमराह' भी कहा जाने लगा है।
कुशल सकलेचा, सफल व्यवसायी निलेश सकलेचा और पूजा सकलेचा के बेटे हैं, जिन्होंने अपने बेटे की क्रिकेट के प्रति रुचि को देखते हुए उसे क्रिकेट में प्रोत्साहित किया। कुशल ने बचपन से ही क्रिकेट को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया है और अब उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।
अंडर-13 टीम के लिए कुशल का चयन 200 क्रिकेटरों के बीच हुआ है, जो हाल ही में ग्वालियर डिवीजन में आयोजित ट्रायल में शामिल हुए थे। उनके चयन से शिवपुरी में खुशी का माहौल है और स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।
कुशल सकलेचा, शिवपुरी के समाजसेवी गोलू सकलेचा के भतीजे हैं, और उनकी सफलता ने उनके परिवार और स्थानीय समुदाय में गर्व का संचार किया है। युवा क्रिकेटर के साथ उनकी यात्रा और भविष्य की उपलब्धियों की प्रतीक्षा की जा रही है।